नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करना काफी भारी पड़ा है. सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप ने पुलिस ने शुक्रवार को कुंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. खास बात यह है कि मामले को बढ़ते देख शिरीष कुंदर ने माफी भी मांग ली है.
दरअसल, शिरीष कुंदर ने मंगलवार को अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी के की तुलना तुलना डॉन दाउद इब्राहिम से की थी. इसके अलावा उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तुलना गुंडे और रेपिस्ट से करते हुए कहा था कि एक गुंडे से दंगे रोकने की उम्मीद करना वैसा ही है जैसे एक रेपिस्ट से रेप रोकने की उम्मीद करना है, वह भी तब जब उसे ऐसा करने की आजादी दे दी जाए.
योगी आदित्यनाथ पर की गई इन अभद्र टिप्पणी को देखते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि केस दर्ज होने के तुरंत बाद ही शिरीष ने अपने ट्विटर पर एकबार फिर से पोस्ट करते हुए माफी मांग ली है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं बिना शर्त के माफी मांगता हूं, मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.
बता दें कि शिरीष इससे पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म रावन को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं. जिसके बाद शाहरुख उनके काफी नाराज थे.