मुंबई: अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी आज रिलीज हो चुकी है. लेकिन रिलीज से पहले अनुष्का की इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है.
दरअसल, सेसंर बोर्ड ने फिल्म को पास तो कर दिया था, लेकिन इसे फिल्म के एस सीन पर सेंसर की कैंची आखिर चल ही गई. जिसमें फिल्म के एक्टर सूरज शर्मा हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे.
सेंसर बोर्ड की ओर से डिलीट किए गए इस सीन में सूरज शर्मा फिल्म में भूत बनी अनुष्का शर्मा यानी शशि के आने पर बाथटब में बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. इस सीन को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई.
सेंसर बोर्ड का कहना था कि हनुमान चालीसा पढ़ने से भूतों के नाश होने की मान्यता है लेकिन फिल्म के इस सीन में सूरज के हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी अनुष्का यानी भूत वहीं मौजूद रहती हैं. इसलिए फिल्म का यह सीन धार्मिक भावनाओं को भी आहत कर सकता है.
इस पर सेंसर ने फिल्म से हनुमान चालीसा को हटाने का आदेश दे दिया. वहीं फिल्म के एक और सीन जिसमें जहां सांप को दिखाया गया है, उस सीन पर सेंसर ने एक स्क्रॉल चलाने का आदेश भी दिया कि इस सीन की शूटिंग के वक्त किसी असली सांप को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है यह केवल कंप्यूटर ग्राफिक्स है.