बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'दिलवाले' तो आपको याद ही होगा लेकिन क्या आपको पता है 'दिलवाले' के फेमस गाने 'गेरुआ' को शाहरुख एक बार फिर से रीशूट करना चाहते हैं. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस गाने की रीशूट वह काजोल के साथ नहीं बल्कि वह किसी और के साथ करना चाहते हैं.
Would’ve shot Gerua with ice cream instead of going to Iceland had I seen this earlier… Awesome! pic.twitter.com/usmNgu7LDG
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 23, 2017
आप कुछ सोचने लगे इससे पहले हम आपको बता दें कि शाहरुख ने हाल ही में अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने पहले देखा होता ये वीडियो तो गेरुआ गाने की की शूटिंग में इसे जरूर शामिल करता.