Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SRK ‘दिलवाले’ के इस गाने को काजोल नहीं बल्कि इस शख्स के साथ करना चाहते हैं रीशूट

SRK ‘दिलवाले’ के इस गाने को काजोल नहीं बल्कि इस शख्स के साथ करना चाहते हैं रीशूट

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'दिलवाले' तो आपको याद ही होगा लेकिन क्या आपको पता है 'दिलवाले' के फेमस गाने 'गेरुआ' को शाहरुख एक बार फिर से रीशूट करना चाहते हैं. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस गाने की रीशूट वह काजोल के साथ नहीं बल्कि वह किसी और के साथ करना चाहते हैं.

Advertisement
  • March 24, 2017 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ तो आपको याद ही होगा लेकिन क्या आपको पता है ‘दिलवाले’ के फेमस गाने ‘गेरुआ’ को शाहरुख एक बार फिर से रीशूट करना चाहते हैं. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस गाने की रीशूट वह काजोल के साथ नहीं बल्कि वह किसी और के साथ करना चाहते हैं.

आप कुछ सोचने लगे इससे पहले हम आपको बता दें कि शाहरुख ने हाल ही में अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने पहले देखा होता ये वीडियो तो गेरुआ गाने की की शूटिंग में इसे जरूर शामिल करता.

 
आपको बता दें कि ये वीडियो एक Turkish आइसक्रिम वाले की है जिसमें आइसक्रिम बेचने वाला आदमी बिलकुल अपने मैजिकल अंदाज में एक लड़की को आइसक्रिम का ‘कोन’ देता है लेकिन जैसे ही वह लड़की इसको पकड़ना चाहती है वैसे ही उसके हाथों से आइसक्रिम गायब हो जाता है और सिर्फ ‘कोन’ बचता है. 
 
ये पूरा वीडियो काफी रोमांचित करने वाला है और सबसे खास बात यह है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में दिलवाले का फेमस गाना गेरुआ बज रहा है. बता दें कि दिलवाले का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था और गौरी ख़ान इस फ़िल्म की निर्माता थी. इस फिल्म में काफी लंबे समय बाद काजोल का जलवा दिखने को मिला था. इस फ़िल्म में शाहरुख ख़ान, काजोल, वरुण धवन तथा कृति सैनॉन प्रमुख किरदार में थे. बता दें कि 18 दिसंबर 2015 को ये रिलीज हुई थी. 
 

Tags

Advertisement