मुंबई: अक्षय कुमार आयदिन सोशल मुद्दों को कुछ न कुछ पोस्ट करके लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. इनदिनों अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. इसके बावजूद अक्षय ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके लोगों को जागरूक करने का किया है.
दरअसल, अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पीएम मोदी स्वच्छता अभियान को समर्पित है. अक्षय ने इसी अभियान के घर-घर शौचालय के मुद्दे को उठाया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस 6 मिनट के वीडियो में अक्षय ने खुले में शौच के गंभीर मुद्दे पर बात की है.
इस वीडियो में अक्षय ने पहले ही साफ कर दिया है कि कुछ लोग इसे उनकी फिल्म पब्लिसिटी मानेंगे. जिसे लेकर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. अक्षय ने कहा कि उन्होंने ये फिल्म ही इसलिए बनाई है, ताकि महिलाओं के खुले में शौच के गंभीर मुद्दे को उठा सकें और इसके लिए लोगों में जागरूकता फैला सकें.
इतना ही नहीं अक्षय आगे कह रहे हैं कि फिल्म के रिसर्च के दौरान उन्हें कुछ ऐसी बातों का पता चला है कि जिसे सुनकर आपका दिमाग हिल जाऐगा. इसमें उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई खुलासे भी किए हैं. साथ ही ओइस दौरान उन्होंने खुले में शौच को लेकर महिलाओं में होने वाली परेशानियों के बारें प्रमुखता से बताया है.
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस मैसेज को हर जगह वायरल करने और जिनके घर में शौचालय नहीं है, उन्हें अपने – अपने घरों में शौचालय बनाने की अपील की है.