मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का आज अपना 37 वां बर्थ डे मना रहे हैं. इमरान हाशमी को लोग बतौर ‘सीरियल किसर’ के तौर पर बेहतर जानते हैं. हालांकि इन्होंने अपनी इस इमेज से बाहर निकलने की बहुत कोशिश की है लेकिन फिर लोगो के दिलों में मर्डर वाला इमरान हाशमी अभी भी कायम है.
बता दें कि इन्होंने बीए की डिग्री मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से प्राप्त की है. एक्ट्रेस से निर्देशक बनी पूज भट्ट, डायरेक्टर मोहित सूरी और एक्ट्रेस स्माईली सूरी(कलयुग) इनके भाई-बहन हैं. डायरेक्टर, लेखक, प्रोड्यूसर महेश भट्ट और प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट इनके मामा हैं.
बता दें कि इमरान हाशमी की पहली फिल्म फुटपाथ थी. यह फिल्म आलोचनात्मक और व्यवसायिक तौर पर असफल थी, लेकिन म्यूजिक की काफी तारीफ की गयी थी. 2004 में इनकी दो फिल्में रिलीज हुई थी. पहली कामयाबी मिली वह थी फिल्म ‘मर्डर’ जिसने इन्हें सितारों के ऊंचाई तक पहुंचा दिया और दूसरी फिल्म थी ‘तुम सा नहीं देखा’ जो असफल रही.
इनके करियर की चमक ‘म्यूजिक’ के अलावा इनके किसिंग सीन से भी है . इसी कारण जानबूझकर दूसरी फिल्मों में किसिंग सीन शामिल किये गए हैं. बॉलीवुड में इनको ‘सीरियल किसर’ उपनाम भी दिया गया है.
इमरान हाशमी को फिल्मों में कैसे मिली पहचान
साल 2004 में आई इनकी फिल्म मर्डर में निगेटिव रोल के लिए स्क्रीन वीकली में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नामांकित और साथ ही साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का स्टारडस्ट पुरस्कार जीता. साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर में निगेटिव रोल के कारण आईफ़ा में सर्वश्रेष्ठ निगेटिव अभिनेता की भूमिका के लिए नामांकित और फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए नामांकित किये गये थे.
बॉलीवुड में अपने अलग अन्दाज के कारण मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हुआ था. यह एक फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकित भारतीय अभिनेता भी हैं. इन्होंने व्यवसायिक तौर पर कई सफल फिल्में दी हैं. इनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण हैं बॉलीवुड में इनका अपने मामा महेश भट्ट और मुकेश भट्ट का होना.