कपिल ने सुनील को जूतों से था पीटा, ‘मशहूर गुलाटी’ की जगह ले सकते हैं ‘गजोधर’
कपिल ने सुनील को जूतों से था पीटा, ‘मशहूर गुलाटी’ की जगह ले सकते हैं ‘गजोधर’
मुंबई. विदेश से भारत वापस लौटते समय फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई मारपीट के एक नया मोड़ आ गया है. इस फ्लाइट क्रू मेंबर ने कहा है कि कपिल ने सुनील ग्रोवर को जूते से मारा था.
March 23, 2017 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. विदेश से भारत वापस लौटते समय फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई मारपीट के एक नया मोड़ आ गया है. इस फ्लाइट क्रू मेंबर ने कहा है कि कपिल ने सुनील ग्रोवर को जूते से मारा था.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक ही कॉमेडियन के बीच ये झगड़ा अब बढ़ता जा रहा है. इससे पहले कपिल शर्मा ने फेसबुक पर लिखकर इस घटना का खंडन किया था लेकिन उनके साथी सुनील ग्रोवर ने ट्वीटर ने साथ हुई इस घटना की पुष्टि कर दी थी.
अब इस घटना के बारे में फ्लाइट क्रू मेंबर ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को बताया कि कपिल ने पहले एक पूरी बोतल शराब की पी डाली. उसके बाद वह इस बात पर गुस्सा हो गए कि उनकी टीम उनका बिना इंतजार किए खाना खा चुकी है.
इस पर कपिल को गुस्सा आ गया और सबको गालियां देने लगे. काफी देर तक जब कपिल ने गाली देना बंद नहीं किया तो सुनील ग्रोवर ने उनको समझाने की कोशिश और कहा कि यहां पर कई महिला यात्री भी बैठी हुई हैं.
उस पर कपिल को सुनील पर ही गुस्सा आ गया और उनके जूतों से पीटने लगे. इसके बाद सिर्फ सुनील ही नहीं अपनी टीम के कई महिला सदस्यों को भी पर भी उन्होंने उसी जूते से हमला किया और पंजाबी में गाली देते रहे.
क्रू मेंबर ने यह बताया कि कपिल सुनील को पीटते हुए यह भी कह रहे थे कि यह टीम के ऐसे मर्द हैं जो पैसा कमाने के लिए औरतों की तरह सजते हैं. हालांकि इसके बाद कपिल ने सुनील ग्रोवर से माफी मांगी है.
लेकिन बताया जा रहा है कि द कपिल शर्मा शो के दो एपिसोड बिना सुनील ग्रोवर और अली के ही शूट किए गए हैं. कपिल इन दोनों की जगह राजू श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी को उतारा है.
सुनील ग्रोवर और अली ने अब कपिल शर्मा के शो से न जुड़ने का फैसला किया है. अगर यह खबर सच निकली तो निश्चित तौर पर यह कपिल के कॉमेडी शो के लिए बड़ा झटका हो सकता है