चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार पिछले काफी दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 2.0 को लेकर काफी चर्चा में है. इनदिनों दोनों ही फिल्म की शूटिंग काफी व्यस्त हैं. इस बीच खबर है कि क्रू मेंबर्स ने बुधवार को चेन्नई में दो फोटो जर्निलिस्टों पर हमला कर दिया था. जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर एस. शंकर ने इन फोटो जर्नलिस्ट से माफी मांगी है.
खबर के अनुसार फिल्म की शूटिंग चेन्नई के करीब त्रिप्लिकेन में हो रही थी, शूटिंग के लिए रास्ता बंद कर दिया गया था जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही थी.
जब फोटो जर्नलिस्टों ने इसकी तस्वीरें लीं और जब फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट से सवाल पूछा कि क्या उन्होंने दिन में शूटिंग करने की अनुमति ली है? इस पर फिल्म के क्रू टीम ने उन पर हमला कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार जब यह घटना हुई तब रजनीकांत सेट पर मौजूद नहीं थे.
इसके बाद दोनों जर्नलिस्टों ने फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर, बाउंसर और एस शंकर के भतीजे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पत्रकार से बदसलूकी के बाद फिल्म के निर्देशक एस शंकर ने माफी मांगी. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैं माफी चाहता हूं. मैं यह ध्यान रखूंगा कि ऐसा कुछ दोबारा न हो. इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी.