बॉलीवुड की एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों मैक्सिको के बीच पर छुट्टियां बिता रही हैं. इन छुट्टियों में सनी अपने पति के साथ हैं और बीच पर काफी मस्ती कर रही हैं. मैक्सिको की इन छुट्टियों के पल सनी और उनके पति ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं.
वहीं दूसरी फोटो को कैप्शन दिया है, ‘फाइनली अब कुछ सूरज और टैन मिल रहा है. बहुत बहुत अच्छा.’ तीसरी फोटो पर लिखा है, ‘कैनकन मैक्सिको के बीच वेकेशन पर फाइनली आकर काफी अच्छा लग रहा है.’ सनी ने यहा से अपना एक वीडियो भी शेयर किया है.
बता दें कि सनी राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म रईस के एक गाने ‘लैला मैं लैला’ में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. सनी ने शूटिंग पूरी होने और गाने के रिलीज होने के बाद गाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि शाहरुख के साथ काम करना उनकि जिंदगी की सबसे बड़ी तमन्नाओं में से एक था.