Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘भूमि’ में एक्शन सीन के दौरान संजय दत्त की पसलियों में फ्रैक्चर

‘भूमि’ में एक्शन सीन के दौरान संजय दत्त की पसलियों में फ्रैक्चर

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इनदिनों अपनी कमबैक फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गए हैं और उनकी पसलियों में हल्का फ्रैक्चर आ गया है.

Advertisement
  • March 21, 2017 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इनदिनों अपनी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गए हैं और उनकी पसलियों में हल्का फ्रैक्चर आ गया है. 
 
 
अंग्रेजी वेबसाइट मिड-डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म भूमि में एक एक्शन सीन करते हुए यह हादसा हुआ है. इस एक्शन सीन में गुंडो के संजय दत्त पर अटैक करना था इसी दौरान उन्हें चोट लग गई. 
 
 
खबर के अनुसार संजय दत्त के चोट के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि उनकी पसलियों में हल्का फ्रैक्चर है और उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि इससे पहले भी संजय दत्त को स्टंट करते हुए चोट लग गई थी. उस दौरान उनका सिर पोल से टकरा गया था और उनके सिर में चोट आ गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
 
बता दें कि यह फिल्म जेल से वापस आने के बाद संजय दत्त की यह पहली फिल्म है. ओमंग कुमार के निर्देशिन में बनी यह फिल्म 4 अगस्त 2017 को रिलीज होगी. संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ की कहानी पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में अदिती राव हैदरी संजय की बेटी का किरदार निभा रही हैं. वहीं फिल्‍म में शेखर सुमन का भी लीड रोल बताया जा रहा है

Tags

Advertisement