कपिल शर्मा की सफाई पर सुनील का करारा जवाब,कहा – जानवरों के अलावा इंसानों को भी सम्मान देना शुरू कर दीजिए भाई जी…

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पहले कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ हुई मारपीट की खबरों को झूठा कहा और फिर बाद में कपिल ने ट्विटर पर सुनील ग्रोवर से मांफी भी मांग ली. अब कपिल के माफी पर सुनील ग्रोवर का जवाब भी आ गया है.

Advertisement
कपिल शर्मा की सफाई पर सुनील का करारा जवाब,कहा – जानवरों के अलावा इंसानों को भी सम्मान देना शुरू कर दीजिए भाई जी…

Admin

  • March 21, 2017 6:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पहले कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ हुई मारपीट की खबरों को झूठा कहा और फिर बाद में कपिल ने ट्विटर पर सुनील ग्रोवर से मांफी भी मांग ली. अब कपिल के माफी पर सुनील ग्रोवर का जवाब भी आ गया है.\
 
 
दरअसल, कपिल शर्मा की तरफ से मांगी गई माफी पर सुनील ग्रोवर ने अपना जवाब देते हुए अपने ट्वविटर पेज पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि भाई जी, हां आपने मुझे गहरा दुख पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखा. लेकिन अपने ट्वीट में आगे यह भा लिखा कि आपको सिर्फ एक सलाह है कि जानवरों के अलावा इंसानों को भी सम्मान देना शुरू कर दीजिए.
 
 
सुनील ग्रोवर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि ‘सभी आपके जितने कामयाब नहीं हैं. न ही आपके जितने टेलेंटेड हैं. अगर सब आपके जितने ही टेलेंटेड हो जाएंगे तो फिर आपकी कद्र कौन करेगा. इसलिए, उनके अस्तित्व के प्रति भी कुछ आभार रखिए.
 
ग्रोवर यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कपिल को सलाह देते हुए यह भी कहा कि और हां, अगर कोई तुम्हारी गलती बता रहा है तो उसे गालियां मत दीजिए.  उन्होंने आगे यह भी लिखा कि ये अहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि ये आपका शो है और आप किसी को कभी भी शो से बाहर कर सकते हैं.
 
बता दें कि ऑनलाइन वेब पोर्टल स्पॉटब्वॉय में छपी खबर के मुताबिक ‘दी कपिल शर्मा शो’ की पूरी टीम आस्ट्रेलिया के मेलबर्न और सिडनी में स्टेज शो के लिए गई थी. वहां से लौटते वक्त जब पूरी टीम बिजनेस क्लास में आराम कर रही थी तभी कपिल सुनील के पास गए और उनपर बेवजह चिल्लाने लगे. 
 
इस खबर के आने के बाद कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ हुई मारपीट की खबरों को झूठा बताया था. कहा है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि ऐसी खबरें कहां से आई हैं. कुछ लोगों को इन बातों में मजा आता है. 

Tags

Advertisement