Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: ‘दुनिया को रफा-दफा’ करके आप भी झूम उठिए ‘नाम शबाना’ के इस गाने पर

VIDEO: ‘दुनिया को रफा-दफा’ करके आप भी झूम उठिए ‘नाम शबाना’ के इस गाने पर

पिंक' एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अक्षय की फिल्म 'नाम शबाना' का दूसरा गाना दिल हुआ गाना 'दिल हुआ बेशरम' रिलीज कर दिया गया. गाने के रिलीज के कुछ घंटों के बाद ही हजारों से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा गया. बता दें कि इस गाने को 'मीट ब्रदर' कंपोज किया है .

Advertisement
  • March 21, 2017 6:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: ‘पिंक’ एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अक्षय की फिल्म ‘नाम शबाना’ का दूसरा गाना दिल हुआ गाना ‘दिल हुआ बेशरम’ रिलीज कर दिया गया. गाने के रिलीज के कुछ घंटों के बाद ही हजारों से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा गया. बता दें कि इस गाने को ‘मीट ब्रदर’ कंपोज किया है .

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है.मालूम हो कि यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई फिल्म बेबी का प्रीक्वल है. फिल्म में तापसी पन्नु लीड रोल में हैं और उनके अलावा अक्षय कुमार, अनुपम खेर और मनोज बाजपेई भी फिल्म में नजर आएंगे. गाने की बात करें तो यह एक पार्टी सॉन्ग है जो कुछ-कुछ मनाली टेरेंस की याद दिलाता है.

फिल्म के रिलीज की बात करें तो इसे 31 मार्च को रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि दो साल बाद रिलीज हो रही इस फिल्‍म के निर्देशक शिवम नायर हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज पांडेय सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी लिखने के लिए जाने जाते हैं. यह फिल्म नीरज पांडे की फिल्म ‘बेबी’ की स्पिन ऑफ है.

स्पिन ऑफ का मतलब ‘बेबी’ के ही छूट गए कई पहलुओं को समेटकर नई फिल्म बना दी गई है. बेबी में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे और उनके साथ तापसी पन्नू भी नजर आईं थी.उस फिल्‍म में तापसी थोड़ी देर के लिए ही दिखीं लेकिन उस किरदार में भी उन्‍हें काफी अच्‍छा एक्‍शन करते देखा गया था. यह फिल्म शबाना नाम की एक अंडरकवर महिला एजेंट की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. फिल्म ‘नाम शबाना’ 31 मार्च को रिलीज होने वाली है. 

Tags

Advertisement