बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और उनकी दोनों बेटियां का धमाल तो आपको याद ही होगा. लेकिन ये धमाल यही नहीं रूका है बल्कि आए दिन उनकी 'बेटियां' नाम कमा रही हैं. बता दें कि दंगल स्टार सान्या मल्होत्रा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है.
सान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियोज़ पोस्ट किए हैं जिसमें सान्या पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इनके डांस स्टेप्स देख कर आप साफ तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं कि ये एक्ट्रेस सिर्फ एक्टिंग और रेस्लिंग में ही नहीं बल्कि डांस में भी किसी से कम नहीं हैं.