Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: ‘रईस’ की बेगम रूम में अकेले क्या कर रही हैं बॉलीवुड स्टार रणबीर के साथ

VIDEO: ‘रईस’ की बेगम रूम में अकेले क्या कर रही हैं बॉलीवुड स्टार रणबीर के साथ

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और पाकिस्तानी स्टार माहिरा खान को एक अवार्ड फंक्शन के दौरान रूम में अकेले स्पॉट किया . ये दोनों स्टार किसी गंभीर मुद्दे पर एक दूसरे से डिस्कशन कर रहें थे. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों स्टार के आपसी बातचीत को देखते हुए यह बिलकुल नहीं लग रहा था कि दोनों एक दूसरे से पहली बार मिल रहे हैं.

Advertisement
  • March 20, 2017 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुबई: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और पाकिस्तानी स्टार माहिरा खान को एक अवार्ड फंक्शन के दौरान रूम में अकेले स्पॉट किया . ये दोनों स्टार किसी गंभीर मुद्दे पर एक दूसरे से डिस्कशन कर रहें थे. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों स्टार के आपसी बातचीत को देखते हुए यह बिलकुल नहीं लग रहा था कि दोनों एक दूसरे से पहली बार मिल रहे हैं.
 
 
 

Ranbir Kapoor and Mahira Khan backstage at the Global Teacher Prize Ceremony – 2 #RanbirKapoor #Ranbir #MahiraKhan #GlobalTeacherPrizeCeremony

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि अपने व्यस्त शेड्यूल से कुछ समय निकालकर एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने रणबीर दुबई पहुंचे थे.

राधिका आप्टे ने पीरियड्स को लेकर दिया यह हैरान कर देने वाले बयान

खासबात यह है कि इस समारोह में शाहरुख खान की फिल्म रईस की अभिनेत्री माहिरा खान भी शामिल हुई थीं. इस फंक्शन में रणबीर ने पाक अभिनेत्री के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया. बैकस्टेज पर दोनों के मस्तीभरे पलों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
 
 

Ranbir Kapoor and Mahira Khan backstage at the Global Teacher Prize Ceremony – 1 #RanbirKapoor #Ranbir #MahiraKhan #GlobalTeacherPrizeCeremony

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

बताते चलें कि माहिरा और रणबीर ने अभी तक साथ में काम नहीं किया है, हालांकि रणबीर की पिछली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में फवाद खान के होनें और रईस में माहिरा के होने की वजह से दोनों ही फिल्मों को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था.

 
इस वीडियो में रणबीर और माहिरा बातचीत में व्यस्त नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में माहिरा के ऐक्शन्स से लग रहा है कि वह रणबीर को कुछ समझाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि दूर से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में यह समझ नहीं आ रहा है कि उन दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही है.
 

Tags

Advertisement