Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: भांग के नशे में धुत शिल्पा शेट्टी ने खुलेआम किया नागिन डांस

VIDEO: भांग के नशे में धुत शिल्पा शेट्टी ने खुलेआम किया नागिन डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को इस तरह नशा चढ़ा की वह अचानक से नागिन डांस करने लगी. ये बात हैरान करने के साथ सोचने वाली भी है कि अचानक से ऐसा क्या हो गया शिल्पा को कि उन्होंने इतनी पी ली. तो जनाब आपको बता दें कि ये नशा किसी शराब या किसी और चीज का नहीं बल्कि भांग का नशा था.

Advertisement
  • March 18, 2017 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को इस तरह नशा चढ़ा की वह अचानक से नागिन डांस करने लगी. ये बात हैरान  करने के साथ सोचने वाली भी है कि अचानक से ऐसा क्या हो गया शिल्पा को कि उन्होंने इतनी पी ली. तो जनाब आपको बता दें कि ये नशा किसी शराब या किसी और चीज का नहीं बल्कि भांग का नशा था.
 
 

The 2 sips of bhaaang effect!!! Hahaha @rohiniyer @officialshilpashetty #HoliWeekend #happyholi

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9) on

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. शिल्पा शेट्टी इसमें भांग के नशे और रंगों में सराबोर दिख रही हैं.

 

Holi Hangover!!

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9) on

वीडियो में शिल्पा सेलेब्रिटी मैनेजर रोहिणी अय्यर के साथ जमकर नागिन डांस कर रही हैं. उनके इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. राज कुंद्रा ने वीडियो डालते हुए लिखा, ‘भांग के दो घूंट के बाद का असर.’ ये वीडियो शिल्पा के लोनावला फार्महाउस का है जहां उन्होंने होली सेलिब्रेट की थी.

 

Tags

Advertisement