Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: शशि कपूर का ‘मेरे पास मां है’ डायलॉग आज भी कर देता है बहस करने वालों की बोलती बंद

Birthday Special: शशि कपूर का ‘मेरे पास मां है’ डायलॉग आज भी कर देता है बहस करने वालों की बोलती बंद

आपने बॉलीवुड का बहुत ही फेमस डायलॉग 'मेरे पास मां है' तो सुना ही होगा. इस डायलॉग से याद किए जाने वाले बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शशि कपूर का आज बर्थडे यानि 18 मार्च को है. आइए जानते हैं हिंदी सिनेमा जगत के बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और असिस्टेंट डायरेक्टर की जिंदगी के कुछ खास पहलूओं के बारे में...

Advertisement
  • March 18, 2017 3:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: आपने बॉलीवुड का बहुत ही फेमस डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ तो सुना ही होगा. इस डायलॉग से याद किए जाने वाले बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शशि कपूर का आज बर्थडे यानि 18 मार्च को है. आइए जानते हैं हिंदी सिनेमा जगत के बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और असिस्टेंट डायरेक्टर की जिंदगी के कुछ खास पहलूओं के बारे में…
 
शशि कपूर का असली नाम ‘बलबीर राज कपूर’ है. इनका जन्म जानें-मानें अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के घर पर हुआ था. शशि कपूर राज कपूर और शम्मी कपूर के छोटे भाई हैं.
 
इन्होने मुंबई के डोन बोस्की स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. पिता पृथ्वीराज कपूर इनको छुट्टियों के दौरान स्टेज पर अभिनय करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे.
 
 
पिता की सलाह पर गोद्फ्रे कैंडल के थियेटर ग्रुप ‘शेक्स्पियाराना’ में शामिल हुए. उसी दौरान अभिनेत्री जेनिफर से उन्हें प्रेम हुआ और मात्र 20 वर्ष की उम्र में 1950 में शादी कर ली. 
 
शशि कपूर ने बॉलीवुड की करीब 175 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
 
शशि कपूर का अंदाज तो निराला था ही, उनकी एक्टिंग भी बेजोड़ थी. अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने राखी, शर्मिला टैगोर, जीनत अमान, हेमा मालिनी, परवीन बॉबी, नीतू सिंह और मौसमी चटर्जी समेत कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया. अभिनेत्री नंदा के साथ भी उनकी जोड़ी बेहद हिट रही है.
 
 
समकालीन अभिनेताओं में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी और दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. 
 
शशि कपूर भारत के पहले ऐसे अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटिश तथा अमेरिकी फिल्मों में भी काम किया. इनमें हाउसहोल्डर, शेक्सपियर वाला, बॉम्बे टॉकीज, तथा हीट एंड डस्ट जैसी फिल्में शामिल हैं.
 
शशि कपूर ने 55 मल्टी आर्टिस्ट वाली फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 50 फिल्में 1975 से 1994 के बीच रिलीज हुई थी
 
शशि कपूर के मेहनती व्यवहार को देखकर उनके भाई राजकपूर उन्हें ‘टैक्सी’ के नाम से बुलाते थे.
 
शशि कपूर अपने जमाने के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक थे.

Tags

Advertisement