Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: अक्षय के 5 मुक्कों के साथ शुरू हुआ ‘नाम शबाना’ का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर

Video: अक्षय के 5 मुक्कों के साथ शुरू हुआ ‘नाम शबाना’ का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर

'पिंक एक्ट्रेस' तापसी पन्नू और अक्षय की फिल्म 'नाम शबाना' का दूसरा जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी अक्षय ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करके दी.

Advertisement
  • March 17, 2017 6:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: ‘पिंक एक्ट्रेस’ तापसी पन्नू और अक्षय की फिल्म ‘नाम शबाना’ का दूसरा जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी अक्षय ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करके दी.
 
ट्रेलर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, आप जानना चाहते हैं कि ‘नाम शबाना’ कैसे टीम बेबी का हिस्सा बनी तो फिल्म का दूसरा ट्रेलर जरूर देखें. ट्रेलर में शबाना के बेबी में शामिल होने पहले की कहानी दिखाई गई है.
 
ट्रेलर की धमाकेदार शुरुआत अक्षय के 5 मुक्को से होती है. उसके बाद शुरू होती है टीम बेबी में शबाना के शामिल होने कहानी. इस ट्रेलर में तापसी पन्नू और अक्षय ने कई एक्शन साथ में दिखाए गए हैं. साथ ही मनोज बाजपेई और अनुपम खेर के डायलॉग का शानदार तड़का भी लगा है.
 
बॉलीवुड में अक्‍सर सीक्‍वेल कहानियां देखने को मिलती हैं, लेकिन यह फिल्‍म साल 2015 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘बेबी’ से पहले की कहानी है. दरअसल इस फिल्‍म में शबाना बनी तापसी का किरदार काफी पसंद किया गया था. उस फिल्‍म में तापसी थोड़ी देर के लिए ही दिखीं लेकिन उस किरदार में भी उन्‍हें काफी अच्‍छा एक्‍शन करते देखा गया था. यह फिल्म शबाना नाम की एक अंडरकवर महिला एजेंट की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. फिल्म ‘नाम शबाना’ 31 मार्च को रिलीज होने वाली है. 
 
 
आपको बता दें कि दो साल बाद रिलीज हो रही इस फिल्‍म के निर्देशक शिवम नायर हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज पांडेय सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी लिखने के लिए जाने जाते हैं. यह फिल्म नीरज पांडे की फिल्म ‘बेबी’ की स्पिन ऑफ है. स्पिन ऑफ का मतलब ‘बेबी’ के ही छूट गए कई पहलुओं को समेटकर नई फिल्म बना दी गई है. बेबी में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे और उनके साथ तापसी पन्नू भी नजर आईं थी.
 

Tags

Advertisement