Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉक्स ऑफिस पर आज धमाल मचाने जा रहीं ये 6 फिल्में, आप कौन सी देखेंगे ?

बॉक्स ऑफिस पर आज धमाल मचाने जा रहीं ये 6 फिल्में, आप कौन सी देखेंगे ?

आज बॉक्स ऑफिस पर 6 फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं. राजकुमार राव की फिल्म ‘ट्रैप्ड’, फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’, कल्की कोचलिन और रजत कपूर की फिल्म ‘मंत्रा’, गोविंदा की फिल्म 'आ गया हीरो' और अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मशीन’ आज रिलीज होगी.

Advertisement
  • March 17, 2017 3:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: आज बॉक्स ऑफिस पर 5 फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं. राजकुमार राव की फिल्म ‘ट्रैप्ड’, फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’, कल्की कोचलिन और रजत कपूर की फिल्म ‘मंत्रा’, गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ और अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मशीन’ आज रिलीज होगी.
 
फिल्म मंत्रा-
Image result for kalki rajat mantra
 
कल्की और रजत की फिल्म ‘मंत्रा’ 17 मार्च को रिलीज होने वाली है. निकोलस खारकोंगर निर्देशित इस फिल्म में लुशिन दुबे, शिव पंडित, रोहन जोशी और आदिल हुसैन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
 
फिल्म मशीन-
Image result for machine movie 17 march
 
अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मशीन’ भी आज रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अब्बास के बेटे मुस्तफा डेब्यू कर रहे हैं. बॉक्सऑफिस पर फिल्म की कमाई कैसी होगी इसका अंदाजा फिल्म के प्रमोशन से लगाया जासकता है. क्योंकि फिल्म का प्रमोशन बहुत कम हुआ है.
 
फिल्म ब्यूटी एंड द बीस्ट-
Image result for Beauty and the Beast Movie
 
फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ को बिल कॉन्डन ने डायरेक्ट किया है. इसमें एम्मा स्टोन बैले के तौर पर और डैन स्टीवंस बीस्ट के तौर पर नजर आएंगे. सह कलाकार की भूमिका में ल्यूक इवांस, केविन क्लाइन, जोश गैड, एवान मैकग्रेगोर, इयान मैक्लेन, एम्मा थॉम्पसन और गुगू मबाथा रॉ हैं.
 
फिल्म ट्रैप्ड-
Image result for trapped movie rajkumar
 
राजकुमार राव स्टारर ट्रैप्ड भी 17 मार्च को रिलीज हो रही है. अब देखना है कि विक्रमादित्य मोटवानी की इस फिल्म को कितने दर्शक मिलते है. फिल्म ट्रैप्ड में राजकुमार राव एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो कुछ दिनों के लिए एक ऐसे घर में फंस जाता है, जहां, खाना, पानी, बिजली और बाहरी दुनिया से संपर्क का कोई जरिया नहीं होता.
 
फिल्म आ गया हीरो-
गोविंदा की कमबैक फिल्म भी 17 मार्च को रिलीज़ हो रही है. हालांकि फिल्म को दर्शक मिलेंगे या नहीं इसकी आशंका जरा कम ह क्योंकि आजकल गोविंदा की फिल्मों को देखने वाले दर्शक सिनेमाघरों तक जाने वाले बहुत कम बचे हैं. फिर भी फिल्म 35-40 करोड़ तक कमा सकती है. बता दें कि इस फिल्म का प्रोडक्शन और कहानी गोविंदा ने खुद लिखी है.

Tags

Advertisement