Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जूही चावला ने बताया- क्यों उनके बच्चे नहीं चाहते मां के हाथों का बना खाना

जूही चावला ने बताया- क्यों उनके बच्चे नहीं चाहते मां के हाथों का बना खाना

बेटर होम मैगज़ीन के 10 साल पूरे होने पर मुंबई में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया. अग्रवाल पैकर एंड मूवर लिमिटेड और बेटर होम द्वारा मुंबई में बेटर होम मैगज़ीन के 10 साल पूरे होने पर कवर पेज लॉंच किया गया . इसके कवर पेज पर जूही चावला को जगह दी गयी है.

Advertisement
  • March 16, 2017 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बेटर होम मैगज़ीन के 10 साल पूरे होने पर मुंबई में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया. अग्रवाल पैकर एंड मूवर लिमिटेड और बेटर होम द्वारा मुंबई में बेटर होम मैगज़ीन के 10 साल पूरे होने पर कवर पेज लॉंच किया गया . इसके कवर पेज पर जूही चावला को जगह दी गयी है.
 
जूही चावला ने इस मैगज़ीन के कवर पेज को लॉंच किया. इसी दौरान अग्रवाल पैकर एंड मूवर लिमिटेड ने एक अपना TVC भी लॉंच किया . अग्रवाल पैकर एंड मूवर लिमिटेड के चेयरमेन ने कहा की GST लागू होने से हम अपने ग्राहकों को और अच्छा सर्विस दे पाएंगे साथ ही ग्राहकों को अब से अधिक सस्ते दर से सुविधा मिलेगी.
 
अब जूही चावला लोगों को घर के बारे में टिप्स देगी. घर को कैसे सजाए और क्या क्या करे ताकि घर और अच्छा दिखे .लेकिन जूही को अच्छा खाना बनाने नहीं आता है. जूही के बच्चों ने ही जूही को किचन में जाने से मना किया है. इसका ख़ुलासा जूही ने किया जूही ने ख़ुद माना की मुझे खाना बनाने नहीं आता है.
 

Tags

Advertisement