Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिलीज से पहले ना खुले राज इसलिए राजामौली ने कटप्पा से बाहुबली को चार बार मरवाया

रिलीज से पहले ना खुले राज इसलिए राजामौली ने कटप्पा से बाहुबली को चार बार मरवाया

सबसे ज्यादा स्टारकास्ट, सबसे बड़ा सेट, सबसे ज्यादा लागत. दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर और ना जाने कितने रिकॉर्ड हैं फिल्म 'बाहुबली' के नाम. लेकिन एक सवाल जो इस फिल्म को चारों तरफ से घेर लेता है, वो है- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

Advertisement
  • March 16, 2017 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सबसे ज्यादा स्टारकास्ट, सबसे बड़ा सेट, सबसे ज्यादा लागत. दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर और ना जाने कितने रिकॉर्ड हैं फिल्म ‘बाहुबली’ के नाम. लेकिन एक सवाल जो इस फिल्म को चारों तरफ से घेर लेता है, वो है- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? 
 
अब तो फिल्म का सिक्वल बाहुबली पार्ट-2 का ट्रेलर भी जारी हो चुका है. इस ट्रेलर को लोग बार-बार इसीलिए देखते हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? 
 
शूट हुए चार क्लाइमेक्स
लाखों लोग जानना चाह रहे हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? इस सस्पेंस को सुलझाने के लिए फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने चार क्लाइमेक्स शूट किए हैं. इन्हीं में से किसी एक में छिपा है दो साल का सबसे बड़ा सस्पेंस. हालांकि, ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि कौन-सा क्लाइमेक्स इस्तेमाल किया गया है. 
 
 
एक सवाल पर बने कई चुटकुले
फिल्म में कटप्पा का किरदार निभा रहे सत्याराज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि कटप्पा का किरदार इतना मशहूर हो जाएगा. कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इस सवाल को लेकर इंटरनेट पर हजारों चुटकुले भी आए.
 
बता दें कि बाहुबली पार्ट-2 28 अप्रैल को रिलीज होगी. बाहुबली पार्ट 2 के ट्रेलर में भी बाहबली पार्ट 1 का आखिरी सीन है. उसके आगे की कहानी बस परदे पर आने वाली है. सबको बेसब्री से इसका इंतजार है.  

Tags

Advertisement