CRPF शहीदों के परिवारों को 1.08 करोड़ देंगे अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय रिल लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी देश और इंडियन आर्मी को लेकर कितना लगाव है ये बात अब जगजाहिर हो गई है. अक्षय ने हाल ही में शहीद जवानों के परिवारों को 1.08 करोड़ रुपये दान करके, उनके प्रति समर्पण का एक नया उदाहरण पेश किया है.

Advertisement
CRPF शहीदों के परिवारों को 1.08 करोड़ देंगे अक्षय कुमार

Admin

  • March 16, 2017 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय रिल लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी देश और इंडियन आर्मी को लेकर कितना लगाव है ये बात अब जगजाहिर हो गई है. अक्षय ने हाल ही में शहीद जवानों के परिवारों को 1.08 करोड़ रुपये दान करके, उनके प्रति समर्पण का एक नया उदाहरण पेश किया है.

Video:..लो आ गया ‘बाहुबली 2’ का जबरदस्त ट्रेलर, देखते ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ये सीआरपीएफ के वे 12 जवान हैं, जो 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली में हमले में शहीद हो गए. अक्षय लगातार आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा के संपर्क में थे, जो जैसलमेर नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी हैं. अक्षय ने इन जवानों की जानकारी मांगी और फिर हर शहीद जवान के परिवार को 9 लाख रुपये देने की इच्छा जताई.

‘बाहुबली 2’ ट्रेलर टाइम से पहले हुआ लीक, फिल्म मेकर्स करेंगे कानूनी कार्रवाई !

डीआईजी लोढ़ा अक्षय की इस बात से बहुत खुश हुए उन्होंने कहा, ‘अक्षय खुद मेरे संपर्क में थे और इस दुर्घटना के बारे में लगातार जानकारी ले रहे थे. हम उनके इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं.’ अक्षय पहले भी जवानों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं.

Tags

Advertisement