Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बाहुबली 2’ ट्रेलर टाइम से पहले हुआ लीक, फिल्म मेकर्स करेंगे कानूनी कार्रवाई!

‘बाहुबली 2’ ट्रेलर टाइम से पहले हुआ लीक, फिल्म मेकर्स करेंगे कानूनी कार्रवाई!

तेलुगु निर्देशक एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली 2' का आज धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बीच खबर आ रही है कि 'बाहुबली 2' का मलयालम ट्रेलर पहले ही लीक हो गया है.

Advertisement
  • March 16, 2017 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: तेलुगु निर्देशक एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ का आज धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बीच खबर आ रही है कि ‘बाहुबली 2’ का मलयालम ट्रेलर पहले ही लीक हो गया है.
 
 
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म  ‘बाहुबली 2’ के ट्रेलर को पहले शाम तक लॉन्च करना था. लेकिन फिल्म का मलयालम ट्रेलर पहले ही लीक हो गया. जिसके बाद फिल्म निर्माताओं को पहले सुबह ही ट्रेलर रिलीज करना पड़ा. खबर यह भी है कि इसे लेकर फिल्म मेकर्स अब कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं. 
 
 
वहीं आज रिलीज हुए इस ट्रेलर की शुरुआत धमाकेदार डायलॉग के साथ होती है. उसके बाद जैसे-जैसे आप आगे देखेंगे ट्रेलर देखते हुए रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म का सीन आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगा. फिल्म में हर सीन का लोकेशन एकदम परफेक्ट दिखाया गया है. लव, रोमांस और वार के तड़के के साथ बाहुबली 2 का ट्रेलर वाकई जबरदस्त  है. 
 
बता दें कि बाहुबली का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगा. इसके पहले पार्ट ने रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, राणा दुग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया और सत्यराज प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. पहली फिल्म ने करीब 650 करोड़ का कारोबार किया था और बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. फिल्म दक्षिण भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Tags

Advertisement