• होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: राजपाल यादव की वो 10 फिल्में जिन्हें देखकर फूटा था हंसी का गुब्बारा

Birthday Special: राजपाल यादव की वो 10 फिल्में जिन्हें देखकर फूटा था हंसी का गुब्बारा

आज बॉलीवुड की फिल्मों में सभी को हंसाने वाले एक्टर राजपाल यादव का जन्मदिन है. फिल्मों में सक्रिय होने के साथ ही राजपाल, रंगमंच से भी जुड़े हुए हैं.

inkhbar News
  • March 16, 2017 5:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: आज बॉलीवुड की फिल्मों में सभी को हंसाने वाले एक्टर राजपाल यादव का जन्मदिन है. फिल्मों में सक्रिय होने के साथ ही राजपाल, रंगमंच से भी जुड़े हुए हैं.
 
राजपाल यादव का जन्म उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कुंद्रा गांव में हुआ था. उन्होंने यही से अपनी पढ़ाई पूरी की. राजपाल को हमेशा से एक्टिंग करने का शौक था. इसी वजह से वो शाहजहांपुर थिएटर समूह को समर्पित थे. बॉलीवुड में राजपाल ने दिल क्या करे से डेब्यू किया था. राजपाल यादव बतौर हास्य अभिनेता कई फिल्मों रोल किया है. जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. 
 
 
राजपाल के जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं उनकी 10 ऐसी फिल्में जिसने आप लोगों को हंसाकर लोट-पोट होने पर मजबूर कर दिया. हंगामा, क्या कूल हैं हम, चुप-चुप के, फिर हेरा फेरी, मालामाल वीकली, पार्टनर, भागम भाग, भूल-भूलैया, मेरे बाप पहले आप, कृष 3 जैसी फिल्मों में राजपाल का किरदार काफई सराहनीय है.
 
भूल-भूलैया
 
 
हंगामा-
 
 
चुप-चुप के-
 
 
मालामाल वीकली-
 
Image result for MALAmal weekly rajpal yadav
 
मेरे बाप पहले आप-
 
 
मुझसे शादी करोगी-
 
 
कृष 3
 
भागम भाग-

Tags