Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मुगल’ में संगीत के बादशाह गुलशन कुमार की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय

‘मुगल’ में संगीत के बादशाह गुलशन कुमार की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक दनादना हिट फिल्म दे रहे हैं और इसी के साथ अक्षय ने अपनी एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित है, जिसमें अक्षय गुलशन की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
  • March 16, 2017 2:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक दनादना  हिट फिल्म दे रहे हैं और इसी के साथ अक्षय ने अपनी एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित है, जिसमें अक्षय गुलशन की भूमिका में नजर आएंगे.
 
 
‘मुगलः द गुलशन कुमार स्टोरी’ नाम से बन रही फिल्म का पोस्टर अक्षय ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करके इस बात की जानकारी दी. पोस्टर शेयर करने के साथ अक्षय ने लिखा, मेरी पहली फिल्म के साथ ही मेरा उनसे एक जुड़ाव शुरू हो गया था. वह संगीत के शहंशाह थे. अब जानें उनकी कहानी, मुगल : द गुलशन कुमार स्टोरी’ . जानकारी के मुताबिक अक्षय इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.

 
 
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे. फिल्म की प्रड्यूसर सुदेश कुमारी होंगी. सुदेश कुमारी गुलशन कुमार की पत्नी हैं. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी हालांकि फिल्म की डेट की अभी घोषणा नहीं हुई है.
 

Tags

Advertisement