आज मशहूर रैपर और सिंगर को पूरी दुनिया भले ही यो यो हनी सिंह के नाम से जानती हो लेकिन इनका असली नाम हिरदेश सिंह हैं. हनी सिंह का जन्म 15 मार्च, 1983 को होशियारपुर में हुआ था. हनी सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. हनी सिंह वो हैं जिन्होंने बॉलीवुड में रैप गानों का ट्रेंड फिर से शुरू किया. हनी सिंह बॉलीवुड में एक नहीं कई हिट गाने दे चुके हैं.