Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर फिर से लगाई गई आग, NCP ने कहा- महाराष्ट्र सरकार फेल है

फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर फिर से लगाई गई आग, NCP ने कहा- महाराष्ट्र सरकार फेल है

फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर एक बार फिर से हमला हुआ है. इस बार कोल्हापुर में फिल्म के सेट पर आग लगाई गई है. इसके बाद शूटिंग रोक दी गई है. फिल्म के सेट पर देर रात यह आग अज्ञात लोगों ने लगाई है.

Advertisement
  • March 15, 2017 6:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर एक बार फिर से हमला हुआ है. इस बार कोल्हापुर में फिल्म के सेट पर आग लगाई गई है. इसके बाद शूटिंग रोक दी गई है. फिल्म के सेट पर देर रात यह आग अज्ञात लोगों ने लगाई है.  
 
 
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 40-50 लोग कोल्हापुर में हो रही शूटिंग वाले इलाके में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन वलोगों के हाथों में डंडे और पत्थर थे. घटना के बाद बुधवार सुबह पुलिस से इसकी शिकायत की गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
 
 
 
इस मामले के बीच में एनसीपी नेता जितेंद्र अहव्ड ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार फेल है. जब राजस्थान में हमला हुआ था तो महाराष्ट्र सरकार को सुरक्षा देनी चाहिए थी, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने नहीं दिया. महाराष्ट्र के नाम पर धब्बा है.
 
वहीं सपा नेता अबू आज़मी ने कहा है कि सरकार फिल्म वालों को सुरक्षा देने में नाकाम हो गई है , राज्य में गुंडा गर्दी बढ़ गई है. अब तो फिल्म वाले भी सुरक्षित नहीं  हैं.
 
 
गौरतलब है कि भंसाली ने जब से इस फिल्म की शुरुआत की है तब से उन पर एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं.  27 जनवरी को जयपुर में भी इस फिल्म के विरोध के चलते भंसाली के साथ करणी सेना के लोगों ने मारपीट की थी. मारपीट में कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया था. 

Tags

Advertisement