Video: आखिर बाहुबली के माथे से क्यों टपक रहा है खून…
Video: आखिर बाहुबली के माथे से क्यों टपक रहा है खून…
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब तो आपको फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस वक्त बाहुबली-2 का एक टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें प्रभास के माथे से खून टपकता हुआ दिख रहा है और आंखों में अंगारे दिख रहे हैं.
March 14, 2017 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब तो आपको फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस वक्त बाहुबली-2 का एक टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें प्रभास के माथे से खून टपकता हुआ दिख रहा है और आंखों में अंगारे दिख रहे हैं.
दरअसल फिल्म के ट्रेलर से पहले एक टीजर जारी किया गया है, जिसमें प्रभास का लुक आपको काफी गंभीर लगेगा. इस टीजर में बाहुबली के माथे से खून टपक रहा है और आंखों में दुश्मनों को धूल चटाने के लिए जोश दिखाई दे रहा है.
बाहुबली-2 का ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज किया जा रहा है. इससे पहले शिवरात्रि के अवसर पर फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था. इस पोस्टर में फिल्म के लीड एक्टर प्रभास नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि वो इस पोस्टर में एक हाथी के सूंड़ पर खड़े नजर आ रहे हैं.
पोस्टर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘बाहुबली 2’ में प्रभास काफी दमदार रोल में दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि बाहुबली का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी. इसके पहले भाग ने रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, राणा दुग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया और सत्यराज प्रमुख भूमिका में दिखेंगे. एक साथ चलाते दिख रहे हैं.