Advertisement

श्रीदेवी की फिल्म MOM का फर्स्ट लुक जारी

गंभीर और दमदार अदाकारी के बल पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली श्रीदेवी की फिल्म MOM का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने मॉम फिल्म का फर्स्ट लुक ट्विटर के माध्यम से जारी किया है.

Advertisement
  • March 14, 2017 5:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : गंभीर और दमदार अदाकारी के बल पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली श्रीदेवी की फिल्म MOM का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक को श्रीदेवी ने खुद ट्विटर के माध्यम से जारी किया.
 
श्रीदेवी ने लिखा है, ‘जब कोई औरत को चुनौती दी जाती है…यहां है फिल्म मॉम का फर्स्ट लुक.’ 
 
 
वहीं मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने भी इस पोस्टर को ट्वीट किया है. करण जौहर ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मेरी पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी के 50 साल के करियर में मॉम उनकी 300वीं फिल्म है.’
 
बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में शामिल श्रीदेवी की फिल्म मॉम का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था. फिल्म का जो पोस्टर करण जौहर ने जारी किया है उसमें श्रीदेवी का काफी बोल्ड और टफ लुक दिख रहा है.
 
 
पोस्टर में ‘मां’ शब्द को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा भी कई भाषाओं में लिखा गया है. यह फिल्म 14 जुलाई 2017 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

Tags

Advertisement