मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भोपाल जेल में एक हफ्ता बिताने वाले हैं. जाहिर सी बात है आप अपने फेवरेट एक्टर के बारे में यह सुनकर चौंक गए होंगे और जानना चाह रहे होंगे आखिर रणबीर ने ऐसा क्या कर दिया कि वो एक हफ्ते तक भोपाल जेल में बंद रहेंगे.
दरअसल रणबीर, संजय दत्त की बायोपिक में संजय की भूमिका निभा रहे हैं और उनके रोल में परफेक्ट दिखने के लिए रणबीर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए संजय दत्त के यरवदा जेल में बिताए दिनों का सीक्वेंस शूट करने से पहले रणबीर एक सप्ताह तक भोपाल जेल में रहने वाले हैं.
बता दें कि संजय ने अवैध हथियार केस में पुणे की यरवदा जेल में लंबा वक्त बिताया है इसी दौर को अब रणबीर खुद जेल में रहकर जीना चाहते हैं. इतना ही नहीं रणबीर ने इस फिल्म के लिए 13 किलो वजन भी बढ़ाया है. खुद को इस रोल में परफेक्ट दिखाने के लिए उन्होंने संजय दत्त की 200 घंटे की एक रिकॉर्डिंग भी देखी है.
राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुष्का शर्मा एक रिर्पोटर की भूमिका में नज़र आएंगी. मनीषा कोइराला नरगिस दत्त के किरदार में दिखेंगी. जानकारी के मुताबिक राजकुमार हिरानी, अनुष्का शर्मा और परेश रावल 12 मार्च तक भोपाल की जेल में ही रुकने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू हो गई थी.