मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने महिला दिवस के अवसर पर एक्ट्रेस सनी लियोनी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. जिसके बाद उनकी चौतरफा जमकर आलोचना भी हो रही है. लेकिन अब मामले को बढ़ते देख राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट फर माफी मांगी है.
राम गोपाल वर्मा ने माफी मांगते हुए कहा है कि अगर मेरे ट्वीट से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए सबसे माफी मांगता हूं. हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि लेकिन मैं उनसे बिलकुल माफी नहीं मागूंगा जो कानून को अपने हाथ में लेने की बात कह रहे हैं.
इससे पहले उनके इस ट्वीट को लेकर उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रॉल किया गया था. इसके अलावा फिल्म स्टूडियो सेटिंग और लाइट मजदूर यूनियन के अलावा कई नेता भी रामगोपाल के विरोध में खड़े हो गए. इतना ही नहीं गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में भी उनका मुद्दा गूंजा. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निर्देशक राम गोपाल वर्मा के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद उनके खिलाफ गोवा के मापुसा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.
राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को महिला दिवस के असवर पर महिलाओं के लिए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है.