Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब सलमान खान लेकर आ रहे हैं ‘बीइंग स्मार्ट’ मोबाइल

अब सलमान खान लेकर आ रहे हैं ‘बीइंग स्मार्ट’ मोबाइल

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्मों में सफलता मिलने के बाद अब वो अपना बिजनेस बढ़ाने में जुट गए हैं. बिइंग ह्यूमन क्लोदिंग और फिर बीइंग ह्यूमन साइकिल के बाद अब दबंग खान गैजेट्स की दुनिया में हाथ आजमाने जा रहे हैं

Advertisement
  • March 9, 2017 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्मों में सफलता मिलने के बाद अब वो अपना बिजनेस बढ़ाने में जुट गए हैं. बिइंग ह्यूमन क्लोदिंग और फिर बीइंग ह्यूमन साइकिल के बाद अब दबंग खान गैजेट्स की दुनिया में हाथ आजमाने जा रहे हैं.
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सलमान खान जल्द ही एक नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं. वो अब बीइंग ह्यूमन स्मार्ट फोन बनाने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सलमान ने इसके लिए कई इन्वेस्टर्स से संपर्क भी कर रहे हैं. इस बिजनेस में शेयर होल्डर उनका परिवार रहेगा या फिर वो खुद रहेंगे. 
 
 
सलमान के दो सीनीयर  एग्जिक्युटिव्स कि सलमान खान ऑपरेशनल मैनेजमेंट टीम तैयार करने में व्यस्त हैं. उन्होंने आगे ये भी बताया कि सलमान मोबाइल मार्केट में उतरने का फैसला पिछले दो सालों से था.
 
कीमत होगी 20,000 से कम
सूत्रों की मानें तो इसके लिए सलमान खान ने चीन के एक प्लांट का सेलेक्ट भी कर लिया है, जो शुरुआती मॉडल बनाएगा, जो पहले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ‘बीइंग स्मार्ट’ के तहत बनने वाले मोबाइल फोन 20,000 रुपए की कीमत से कम के ही होंगे.
 
 
कमाई हो की जाएगी चैरीटी
जानकारी के मुताबिक शुरुआत में ये फोन ऑनलाइन सेल के जरिए बेचे जाएंगे. उसके बाद में इनके लिए रिटेल चेन के साथ साझेदारी होगी. खबरे ये भी आ रही हैं कि बीइंग ह्यूमन एपैरल लाइन की ही तरह, स्मार्टफोन की सेल से मिलने वाली राशि को चैरिटी और सामाजिक कार्यों में लगाया जाएगा. 

Tags

Advertisement