मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. अनुष्का सिर्फ फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी हमेशा कूल और बिंदास रहती हैं. इतना ही नहीं मीडिया से भी हमेशा खुलकर बात करती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया में अनुष्का एक काफी क्यूट वीडियो वायरल हुआ है. जिसे देखकर आपको भी उनसे प्यार हो जाएगा.
दरअसल पिछले दिनों अनुष्का ने अपनी फिल्म फिल्लौरी के प्रमोशन के लिए आयोजित प्रेस-कांफ्रेस में मीडिया के साथ मस्ती भरे मूड में नजर आईं. मुंबई में हुए इस प्रेस कांफ्रेन्स में जब सभी रिपोर्टर्स अनुष्का और दलजीत का इंटरव्यू लेने में व्यस्त थे तभी इंटरव्यू के बीच में ही सामने रखा फोन बजने लगा. फोन पर मॉम कॉलिंग आ रहा था. अनुष्का ने फोन देखा और तुरंत उठा लिया.
अनुष्का ने फोन उठाते ही कहा, हेलो आंटी, वह अभी किसी का इंटरव्यू लेने में बिजी हैं तो आपसे बाद में बात कर लेंगी. उन्होंने फिर से कहा कि वो मेरा अनुष्का शर्मा का इंटरव्यू ले रही हैं तो वो आपसे बाद में बात करेंगी. उन्होंने यह बात दोबारो भी कही. अनुष्का का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी पत्रकार हैरान थे और सभी हंस रहे थे. फोन रखने के बाद अनुष्का ने उस रिपोर्टर से कहा काम खत्म करने के बाद बात जरूर कर लेना.
गौरतलब है कि अंशाई लाल द्वारा निर्देशित अनुष्का की ‘फिल्लौरी’ 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में अनुष्का एक भूतनी का रोल कर रही हैं और उनके साथ मुख्य भूमिका में दलजीत दोसांझ नजर आएंगे.