अपनी बेमिसाल एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली विद्या बालन अब जल्द ही पर्दे पर 'बेगम जान' के रोल में नजर आने वाली हैं. अब फिल्म का दूसरा पोस्ट भी रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले फिल्म का पहला पोस्टर मंगलवार को ही जारी किया जा चुका है.
Celebrating my family this Women's Day – here's #BegumKiJaan! Trailer out on March 14. pic.twitter.com/Gce9LTBR05
— vidya balan (@vidya_balan) March 8, 2017