Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • No सिर्फ 1 शब्द नहीं, अपने आप में 1 वाक्य है: महिला दिवस पर Pink का शूटिंग वीडियो

No सिर्फ 1 शब्द नहीं, अपने आप में 1 वाक्य है: महिला दिवस पर Pink का शूटिंग वीडियो

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फिल्म पिंक का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है. पुरुषवादी मानसिकता के खिलाफ कड़ा संदेश देती फिल्म पिंक बताती है कि समाज में किस तरह महिलाओं और पुरुषों को अलग-अगल पैमाने पर रखा जाते है साथ ही कुछ स्थापित मानकों पर सवाल उठाती पिंक बताती है कि लड़की की ना का मतलब ना होता है.

Advertisement
  • March 8, 2017 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फिल्म पिंक का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है. पुरुषवादी मानसिकता के खिलाफ कड़ा संदेश देती फिल्म पिंक बताती है कि समाज में किस तरह महिलाओं और पुरुषों को अलग-अगल पैमाने पर रखा जाते है साथ ही कुछ स्थापित मानकों पर सवाल उठाती पिंक बताती है कि लड़की की ना का मतलब ना होता है.
 
पिंक की कहानी कामकाजी महिलाओं की सामाजिक मुश्किलों के इर्द गिर्द घूमती है. ऐसी महिलाएं जिनके पहनावे, रहने के ढंग और बात करने के अंदाज से कुछ लोग उनके चरित्र को मापते हैं. ये कहानी ऐसी ही तीन रूम मेट्स की हैं जिनके साथ एक रात कुछ ऐसा होता है जिससे उनकी जिंदगी में तूफान आ जाता है.
 
 
फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, आंद्रिया और अंगद बेदी ने काम किया है. फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी हैं और फिल्म का निर्देशन शुजीत सरकार ने किया है. यहां देखें पिंक का मेकिंग वीडियो
 
 

Tags

Advertisement