Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को इस खास अंदाज में किया विश…

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को इस खास अंदाज में किया विश…

आज पूरी दुनिया में वुमन्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्‍का शर्मा को महिला दिवस का बधाई दी है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वो न केवल अनुष्का से प्यार करते हैं, बल्कि उनकी काफी इज्जत भी करते हैं.

Advertisement
  • March 8, 2017 6:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज पूरी दुनिया में वुमन्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्‍का शर्मा को महिला दिवस का बधाई दी है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वो न केवल अनुष्का से प्यार करते हैं, बल्कि उनकी काफी इज्जत भी करते हैं.
 
 
दरअसल, अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अनुष्का शर्मा समेत सभी महिलाओं को वुमन्स डे विश किया हैं.
 
 
विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर का कोलार्ज बनाकर पोस्ट किया है इस तस्वीर के ऊपर वाले हिस्‍से में विराट अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं तस्वार के निचले हिस्‍से में अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली एक साथ नजर आ रहे हैं.

 
कोहली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि महिला दिवस की आप सभी महिलाओं को शुभकामनाएं, उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने जीवन की दो सबसे मजबूत महिलाओं को इस महिला दिवस की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. एक मेरी मां… जिन्‍होंने बेहद कठिन समय में भी हमारे परिवार को संभाले रखा और दूसरी अनुष्‍का शर्मा जो हर विसंगति से लड़ती हुई सही के लिए खड़ी हैं. साथ ही लगातार नियमों को चुनौतियां दे रही हैं.

Tags

Advertisement