Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हुक्का पीते हुए ‘बेगम जान’ विद्या बालन बोलीं- मेरा बदन, मेरा घर, मेरा देश और मेरे नियम

हुक्का पीते हुए ‘बेगम जान’ विद्या बालन बोलीं- मेरा बदन, मेरा घर, मेरा देश और मेरे नियम

अपनी बेमिसाल एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली विद्या बालन अब जल्द ही पर्दे पर 'बेगम जान' के रोल में नजर आने वाली हैं. दरअसल, विद्या बालन अपनी फिल्म 'कहानी 2' के बाद अब अपनी आने फिल्म 'बेगम जान' से पर्दे पर आग लगाने आ रही हैं. अब उनकी फिल्म 'बेगम जान' का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.

Advertisement
  • March 7, 2017 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अपनी बेमिसाल एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली विद्या बालन अब जल्द ही पर्दे पर ‘बेगम जान’ के रोल में नजर आने वाली हैं. दरअसल, विद्या बालन अपनी फिल्म ‘कहानी 2’ के बाद अब अपनी आने फिल्म ‘बेगम जान’ से पर्दे पर आग लगाने आ रही हैं.  अब उनकी फिल्म ‘बेगम जान’ का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.
 
 
फिल्म  ‘बेगम जान’ के इस पोस्टर में खुद विद्या बालन एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. हाथों में हुक्का लिए इस देसी अंदाज में विद्या काफी बोल्ड नजर आ रही हैं.
 
वहीं पोस्टर पर जो टैग लाइन लिखा उसे पढ़कर साफ पता चल रहा है कि कैसे विद्या बालन अपनी फिल्म ‘बेगम जान’ में समाज को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ये टैग लाइन है मेरा बदन, मेरा घर, मेरा देश और मेरे नियम.
 
 
इससे पहले फिल्म को लेकर विद्या बालन का फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है. इसमें विद्या बालन खाट पर लेटी हुक्का पीती नजर आ रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस गौहर खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. उसी खाट पर विद्या के साथ गौहर खान भी बैठी दिख रही हैं.
 
‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘राजकहानी’ पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के समय की है.  बता दें कि ‘बेगम जान’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 
फिल्म को नेशनल अवॉर्ड जीत चुके श्रीजीत मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर महेश और मुकेश भट्ट हैं और संगीत अनु मलिक ने दिया है. फिल्म में 11 अभिनेत्रियां हैं. इनके अलावा नसीरूद्दीन शाह भी अहम् भूमिका में नजर आएंगे.

Tags

Advertisement