Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर के सरोगेसी से पिता बनने पर अबू आजमी ने उड़ाया मजाक, पंकजा मुंडे ने किया समर्थन

करण जौहर के सरोगेसी से पिता बनने पर अबू आजमी ने उड़ाया मजाक, पंकजा मुंडे ने किया समर्थन

फिल्म निर्देशक करण जौहर के सरोगेसी के जरिए पिता बनने के बाद सरोगेसी ​फिर से विवाद का विषय बन गई है. इस मामले पर जहां समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने उनका मजाक उड़ाया है वहीं, पंकजा मुंडे ने उन्हें सही ठहराया है.

Advertisement
  • March 6, 2017 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : फिल्म निर्देशक करण जौहर के सरोगेसी के जरिए पिता बनने के बाद सरोगेसी ​फिर से विवाद का विषय बन गई है. इस मामले पर जहां समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने उनका मजाक उड़ाया है वहीं, पंकजा मुंडे ने उन्हें सही ठहराया है. 
 
करण जौहर के सरोगेसी से सिंगल फादर बनने पर सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि करण जौहर को कोई लड़की नहीं मिल रही थी क्या या उन्हें कोई बीमारी है? बीमारी है तो बतना चाहिए. 
 
‘ये गरीबों का मजाक है’
अबू आजमी ने आगे कहा कि उनको किसी लड़की से शादी करनी चाहिए. वो बिना शादी के बाप बन गए. ये गरीबों का मजाक है. उनके शो में इतनी लड़कियां आती हैं, उन्हें किसी लड़की से शादी करनी चाहिए थी.
 
 
वहीं, महिला और बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे ने करण जौहर का समर्थन करते हुए कहा कि करण जौहर ने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है. किसी को भी पिता बनने का हक है. अगर कोई शादी नहीं करना चाहता लेकिन बच्चा चाहता है, तो वो सरोगेसी का सहारा ले सकता है.
 
ट्विटर पर किया पोस्ट
करण जौहर ने अपने पिता बनने की जानकारी 5 मार्च को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. उन्होंने बताया था कि वो सरोगेसी से दो जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं. साथ ही वो अब इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 
 
इन बच्चों की जन्म तिथि 7 फरवरी बताई गई है और इनका जन्म मुंबई के अंधेरी स्थित मसरानी अस्पताल में हुआ है. केंद्र सरकार की जन्म और मृत्यु पंजीकरण की वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की जा चुकी है. करण जौहर का नाम बच्चों के पिता के तौर पर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में दर्ज किया गया है, फिलहाल इसमें माता के नाम को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया है.
 
 
रजिस्ट्रेशन के दौरान इन बच्चों का नाम ‘बेबी ब्वॉय’ और ‘बेबी गर्ल’ लिखा गया है लेकिन करण ने अपने ट्वीट में इनका नाम रूही और यश बताया है. गौरतलब है की 2002 से भारत में सरोगेसी लीगल है मगर इसके साथ एक शर्त ये है की माता-पिता में से कोई एक डोनर होना चाहिए.

Tags

Advertisement