VIDEO: ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ का रिमेक वर्जन भी है मस्त, क्या देखा आपने
VIDEO: ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ का रिमेक वर्जन भी है मस्त, क्या देखा आपने
अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया मशहूर गाना ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ का नया वर्जन रिलीज हो गया है. लेकिन, इस बार गाने में अक्षय-रवीना की जगह मुस्तफा और कियारा आडवाणी थिरकते नजर आ रहे हैं.
March 6, 2017 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया मशहूर गाना ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ का नया वर्जन रिलीज हो गया है. लेकिन, इस बार गाने में अक्षय-रवीना की जगह मुस्तफा और कियारा आडवाणी थिरकते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, यह गाना अब्बास-मस्तान की आने वाली फिल्म ‘मशीन’ का है. इसमें निर्देशक अब्बास बरमावाला के बेटे मुस्तफा फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं. वहीं, कियारा आडवाणी इससे पहले ‘फगली’ फिल्म में काम कर चुकी हैं.
अक्षय कर सकते हैं लॉन्च
बता दें कि यह गाना 90 के दशक में काफी सुपरहिट रहा था. यह गाना फिल्म ‘मोहरा’ में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं इस गाने के नए वर्जन में मुस्तफा और कियारा आडवाणी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
ये गाना 2 मिनट 13 सैकेंड का है, जिसे एक क्लब जैसे बैकग्राउंड पर फिल्माया गया है. इससे कुछ दिन पहले गाने का टीजर रिलीज किया गया था.
कहा यह भी जा रहा है कि इस गाने को अक्षय कुमार खुद लॉन्च कर सकते हैं. वहीं, खबर ये भी है कि निर्देशक मस्तान के बेटे मुस्तफा ने इसके लिए तकरीबन 70 किलो वजन घटाया है और डांस की ट्रेनिंग भी ली है.