Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना ने करन को कहा ‘मूवी माफिया’, मिला करारा जवाब

कंगना ने करन को कहा ‘मूवी माफिया’, मिला करारा जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में फिल्म निर्देशक करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' में बहुत ही बोल्ड अंदाज में अपनी राय रखी थी. शो में कंगना ने कहा था कि करन जौहर बॉलीवुड में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद को बढावा देते हैं और वो ‘मूवी माफिया’ हैं. जिसको लेकर अब करन जौहर ने उन्हें इंडस्ट्री छोड़ देने की सलाह दे दी है.

Advertisement
  • March 6, 2017 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में फिल्म निर्देशक करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करन’ में बहुत ही बोल्ड अंदाज में अपनी राय रखी थी. शो में कंगना ने कहा था कि करन जौहर बॉलीवुड में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद को बढावा देते हैं और वो ‘मूवी माफिया’ हैं. जिसको लेकर अब करन जौहर ने उन्हें इंडस्ट्री छोड़ देने की सलाह दे दी है.
 
करन ने अपने शो में इस बात का जवाब नहीं दिया था. लेकिन अब एक इंटरव्यू में उन्होंने कंगना की बात का करारा जवाब दिया है. करन का कहना है कि कंगना को अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री इतनी बुरी लगती है तो उन्हें इसे छोड़ देना चाहिए.
 
 
राय रखने का पूरा हक
करन ने कहा ‘कंगना मेरे शो में मेहमान थीं. उन्होंने जो भी कहा वो मैंने सुना. क्योंकि कंगना को अपनी राय रखने का पूरा हक है. लेकिन उन्होंने मुझे भाई भतीजावाद का झंडा लेकर चलने वाला कहा. इसको लेकर सिर्फ ये कहना है कि शायद वो इस बात को नहीं समझती कि उन्होंने क्या कहा है. नेपोटिज्म क्या है? क्या मैं अपने बेटे, बेटी या भतीजे के साथ काम कर रहा हूं?’
 
फिल्मी बैकग्राउंड
इसके अलावा करन ने कहा कि कोई तरून मनसुखानी, शकुन बत्रा, शशांक खेतान या पुनीत मल्होत्रा के बारे में क्यों बात नहीं करता. इन सभी का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है. वहीं करन ने कहा कि उन्होंने सिर्फ आलिया भट्ट और वरूण धवन को लॉन्च किया है जो इस इंडस्ट्री से हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी उन्होंने लॉन्च किया, जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है. इसलिए समझ नहीं आ रहा कि कंगना ने ऐसा किस लिए कहा था.
 
 
कंगना के साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं
आगे उन्होंने कहा, ‘कंगना को अगर ये लगता है कि उन्हें विक्टिमाइज किया जा रहा है तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए. उनके ‘मूवी माफिया’ कहने का क्या मतलब था? उनके हिसाब से हम यहां बैठे हैं और उन्हें काम नहीं दे रहे हैं? क्या इससे हम मूवी माफिया बन जाते हैं? हमारी जो पंसद है उन पर काम करते हैं और मैं शायद कंगना के साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं रखता हूं, और इस वजह से मैं मूवी माफिया बन जाता हूं.
 
करन ने कहा कि आप हमेशा अपनी दुख भरी कहानी को बताने के लिए अपना विक्टिम कार्ड नहीं खेल सकतीं और सारा दोष इस इंडस्ट्री को नहीं दे सकतीं. अगर ऐसा वास्तव में लगता है तो उन्हें इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए.

Tags

Advertisement