Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाक एक्ट्रेस ने लगाया आरोप, कहा- सलमान खान की वजह से बढ़ा रहा है पाकिस्तान में अपराध

पाक एक्ट्रेस ने लगाया आरोप, कहा- सलमान खान की वजह से बढ़ा रहा है पाकिस्तान में अपराध

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और गायिका राबी पीरजादा ने बॉलिवुड स्टार सलमान खान पर हैरान कर देने वाले आरोप लगाए हैं. राबी ने कहा है कि सलमान खान की फिल्मों के चलते पाकिस्तान में अपराध बढ़ रहा है.

Advertisement
  • March 5, 2017 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लाहौर : पाकिस्तानी एक्ट्रेस और गायिका राबी पीरजादा ने बॉलिवुड स्टार सलमान खान पर हैरान कर देने वाले आरोप लगाए हैं. राबी ने कहा है कि सलमान खान की फिल्मों के चलते पाकिस्तान में अपराध बढ़ रहा है.
 
राबी ने लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पाकिस्तान के युवा बॉलीवडु की फिल्में देखकर बर्बाद हो रहे हैं. बॉलीवुड फिल्में अपराध को केंद्र में रखकर बनाई जाती हैं. विशेषतौर पर सलमान खान की फिल्मों में आपराधिक गतिविधियां ज्यादा होती हें. 
 
राबी ने ​भारतीय फिल्म निर्माताओं से सवाल करते हुए कहा कि वह बॉलीवुड के लोगों से पूछना चाहती हैं कि वे अपने युवाओं के लिए क्या बना रहे हैं? युवाओं को वे क्या सीखाना चाहते हैं? 
 
 
रिलीज होने वाली है फिल्म
पीरजादा ने कहा कि एक ऐसा भी समय था जब पाकिस्तान में सामाजिक मुद्दों को उठाने वाली फिल्में बनती थीं लेकिन बॉलीवुड ने सब बदलकर रख दिया है. बता दें कि राबी पीरजादा की दो फिल्में ‘शोर शराबा’ और ‘प्यार की एफआई’ इस साल रिलीज होने वाली हैं. वह कुछ टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं.
 
वहीं, इससे पहले एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी वीडियो मैसेज के जरिए सलमान खान को छिछोरा कह चुकी हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आया था. सबा ऋतिक रोशन, इमरान हाशमी और रितेश देशमुख का भी मजाक उड़ाती दिखी थीं. 

 

Tags

Advertisement