Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कादर खान को लेकर बुरी खबर, बेटे सरफराज ने बताया तबियत का हाल

कादर खान को लेकर बुरी खबर, बेटे सरफराज ने बताया तबियत का हाल

बॉलीवुड के दिग्गज और अपनी एक्टिंग से सबको हंसा देने वाले एक्टर कादर खान को कौन नहीं जानता. पिछले कुछ दिनों से कादर खान के तबीयत खराब चल रही है. इस बीच कादर खान के बेटे सरफराज ने उनकी तबीयत से जुड़ी कई कुछ बातें बताई हैं.

Advertisement
  • March 4, 2017 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज और अपनी एक्टिंग से सबको हंसा देने वाले एक्टर कादर खान को कौन नहीं जानता. पिछले कुछ दिनों से कादर खान के तबीयत खराब चल रही है. इस बीच कादर खान के बेटे सरफराज ने उनकी तबीयत से जुड़ी कई कुछ बातें बताई हैं.
 
 
कादर खान के बेटे सरफराज ने अपने पिता के तबीयत की जानकारी दी है. सरफराज ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके पिता यानि कादर खान को चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है. वो थोड़ा चलने के बाद ही डर जाते हैं. सरफराज ने बताया कि थोड़ा चलने के बाद उन्हें डर लगने लगता है कि कहीं वो गिर न जाएं और बैठने की जिद्द करने लगते हैं.
 
 
सरफराज ने आगे कहा कि वो हर तरह से उनका इलाज करने का कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर भी उन्हें चलने की सलाह देते रहे हैं. सरफराज ने बताया कि फिलहाल वो ठीक है और चिंता करने करने की कोई बात नहीं है. उन्हें घुटने का ऑपरेशन असफल होने के बाद आगे के इलाज के लिए कनाडा ले जाया गया है. वहां परिवार के साथ रह रहे हैं और खुश हैं.
 
इससे पहले फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ की प्रोड्यूसर फौजिया आर्शी ने बताया था कादर खान का परिवार उनकी बिलकुल देखभाल नहीं करता है और इस वजह से वो काफी दुखी रहते हैं. बता दें कि कादर खान अपने ख़राब सेहत के कारण बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से काफी समय से गायब हैं. 
 

Tags

Advertisement