मुंबई: मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर जस्टिन बीबर जल्द ही भारत में धूम मचाने आ रहे हैं. जस्टिन बीबर 10 मई को नवी मुंबई में अपना लाइव परफॉर्मेंस देंगे. इस बीच एक धूम मचा देने वाली खबर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्सर्ट में बीबर के साथ हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी भी उनके डांस करती दिख सकती हैं.
दरअसल, खबर आ रही हैं कि जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट को और भी अच्छा बनाने के लिए मेकर्स सनी लियोनी को भी बुलाना चाहते हैं. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि बीबर के साथ इस कॉन्सर्ट में आग लगाने के लिए सनी भी स्टेज पर मौजूद हो सकती हैं.
इसके अलावा सनी लियोनी कुछ दिन पहले ही जस्टिन बीबर के एक पोस्टर को शेयर कर चुकी हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है था कि जस्टिन बीबर के 10 मई के लाइव शो को देखने का इंतजार नहीं कर सकती. वो काफी उत्साहित हैं. उन्होंने आगे यह भी लिखा था कि जन्मदिन से पहले उन्हें सबसे शानदार तोहफा मिला.
बता दें कि 10 मई को नवी मुंबई स्थित डीवाय पाटिल स्टेडियम में उनका लाइव परफॉर्मेंस होगा. कॉन्सर्ट के टिकट अभी से ही मिलने शुरू हो गए हैं. जिसमें वीवीआईपी में टिकट के दाम करीब 76,790 रुपए तक रखा गया है. वहीं कॉन्सर्ट के सबसे सस्ते टिकट के दाम 4 हजार रुपये तक भी बताये जा रहे हैं.