Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक चुम्मा…गाने की वजह से फंसे गोविंदा-शिल्पा को बॉम्बे HC से राहत

एक चुम्मा…गाने की वजह से फंसे गोविंदा-शिल्पा को बॉम्बे HC से राहत

साल 1997 में आई फिल्म ‘छोटे सरकार’ का गाना 'एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में यूपी बिहार ले ले' गाने के बोल पर आपत्ति जताते हुए वकिल एमएम तिवारी ने शिल्पा शेट्टी, गोविंदा, आनंद मिलिंद, अलका याग्निक और उदित नारायण के खि‍लाफ झारखंड के पाकुड़ कोर्ट में केस दर्ज कराया था.

Advertisement
  • March 3, 2017 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: साल 1997 में आई फिल्म ‘छोटे सरकार’ का गाना ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में यूपी बिहार ले ले’ गाने के बोल पर आपत्ति जताते हुए वकिल एमएम तिवारी ने शिल्पा शेट्टी, गोविंदा, आनंद मिलिंद, अलका याग्निक और उदित नारायण के खि‍लाफ झारखंड के पाकुड़ कोर्ट में केस दर्ज कराया था. इस मामले में गोविंदा को बॉम्बे हाइकोर्ट से शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है.
 
 
वकील ने अपनी याचिका में आईपीसी की धारा 294, 500 और 502 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी. इसी मामले में 20 साल बाद गोविंदा और बाकियो के खिलाफ पाकुड़ के कोर्ट ने 6 फरबरी 2017 को गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. वारंट लेकर जब मुम्बई पुलिस की टीम गोविंदा के घर पहुंची तो वहां मौजूद सबके होश उड़ गए. 
 
 
गोविंदा इसके बाद बॉम्बे हाइकोर्ट भागे. जहां से उन्हें अग्रिम जमानत भी मिल गयी और पाकुड़ के केस में पेश होने से 4 हफ्ते की छूट भी मिल गई. गोविंदा के वकीलों ने कोर्ट में बताया उन्हें इस केस के बारे में पता नहीं था और ना ही उन्हें आज तक पाकुड़ के कोर्ट में पेश होने के लिए कोई सम्मन मिला है. इस केस की अगली सुनवाई 6 मार्च को पाकुड़ कोर्ट में है.
 
 
बता दें कि छोटे सरकार के चुम्मा वाले गाने को लेकर ही पूरा विवाद खड़ा हुआ. गाने में बिहार और यूपी को नीचा दिखाने और अश्लीलता परोसने का आरोप लगाते हुए पाकुड अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

Tags

Advertisement