Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बाहुबली 2’ को सबसे पहले देखेंगी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ

‘बाहुबली 2’ को सबसे पहले देखेंगी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ

मुंबई: इस साल रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन 2’ को लेकर लोगों की धड़कने और भी तेज होती जा रही हैं. फिल्म को देखने के लिए लोग इसका बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम सबसे पहले इस फिल्म को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय […]

Advertisement
  • March 3, 2017 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इस साल रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन 2’ को लेकर लोगों की धड़कने और भी तेज होती जा रही हैं. फिल्म को देखने के लिए लोग इसका बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम सबसे पहले इस फिल्म को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय देखेंगी.
 
 
दरअसल, खबर आ रही है कि 27 अप्रैल को बकिंघम पैलेस में भारतीय और ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की आजादी के 70 साल का जश्न मनाया जाएगा. इसी भव्य आयोजन में ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन 2’ का प्रीमियर भी आयोजित होगा.
 
 
‘बाहुबली: द कन्क्लूजन 2’ के प्रीमियर के अलावा इस समारोह में कई और भारतीय फिल्मों को भी दिखाया जाएगा. वहीं मंगलवार को महारानी एलिजाबेथ ने बकिंघम पैलेस में यूके-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर को लॉन्च किया. इस मौके पर भारत के राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.
 
बता दें अभी तक फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन 2’ के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं. अब फिल्म मेकर्स फिल्म के ट्रेलर पर काम कर रहे हैं. कि बाहुबली का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी. इसके पहले भाग ने रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, राणा दुग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया और सत्यराज प्रमुख भूमिका में दिखेंगे.
 

Tags

Advertisement