इस राज्य की सरकार ने दिया आदेश- हटाओ सनी लियोनी की फोटो

गोवा में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियों को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसलिए गोवा महिला आयोग महिलाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य परिवहन की सभी बसों से सनी लियोनी के कंडोम विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
इस राज्य की सरकार ने दिया आदेश- हटाओ सनी लियोनी की फोटो

Admin

  • March 2, 2017 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी: गोवा में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियों को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसलिए गोवा महिला आयोग महिलाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य परिवहन की सभी बसों से सनी लियोनी के कंडोम विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए हैं. 
 
आयोग ने यह फैसला एक गैर सरकारी संगठन रणरागिनी की याचिका के बाद लिया है. रणरागिनी का कहना है कि महिलाओं को वस्तुओं की तरह पेश करने से महिलाओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. रणरागिनी ने कहा कि उन्हें इस बारे में महिलाओं से कई बार शिकायत मिल चुकी है.
 
 
महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या तानवड़े ने कहा,  ‘रणरागिनी की शिकायत के आधार पर हमने केटीसीएल और जिलाधिकारी को नोटिस जारी किए हैं. उनसे बसों और अन्य सार्वजनिक स्थानों से कंडोम के विज्ञापन हटाने को कहा गया है, जिनमें सनी लियोनी की तस्वीर हैं.
 
 
बता दें कि राज्य सरकार की बसों पर पहले राज्य की योजनाओं के विज्ञापन थे जिन पर राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की तस्वीर थी. राज्य में विधान सभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के चलते सारे सरकारी विज्ञापन हटाने पड़े और उसकी जगह सनी लियोन के कंडोम के विज्ञापनों ने ले ली. 

Tags

Advertisement