अमिताभ बच्चन ने किया अपनी वसीयत का ऐलान, बोले- ‘मेरे मरने के बाद मेरी जायदाद…’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है. बच्चे तक उन्हें काफी अच्छी तरह से पहचानते हैं. अब अमिताभ बच्चन ने अपनी वसीयत को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन ने किया अपनी वसीयत का ऐलान, बोले- ‘मेरे मरने के बाद मेरी जायदाद…’

Admin

  • March 2, 2017 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है. बच्चे तक उन्हें काफी अच्छी तरह से पहचानते हैं. अब अमिताभ बच्चन ने अपनी वसीयत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 
 
 
दरअसल, शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने एक पेपर पकड़ रखा है और इस पर उन्होंने अपनी वसीयत का ऐलान कर किया है.
 
अमिताभ ने लिखा है कि मेरी मौत के बाद मेरी जायदाद का बराबर का हिस्सा होगा जो उनकी बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक में बांटा जाएगा. उन्होंने जेंडर एक्विलिटी को लेकर इस ट्वीट के जरिए एक मिसाल कायम किया है. इतना ही नहीं अमिताभ पहले भी जेंडर एक्विलिटी पर बात करते रहे हैं.
 
बता दें कि अमिताभ बच्चन अब जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘सरकार 3’ में नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं बुधवार को उनकी फिल्म ‘सरकार 3’ का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.
 
 
राम गोपाल की सरकार सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. राम गोपाल वर्मा ने फिल्म के फर्स्ट लुक को जारी करते हुए कहा था कि अमिताभ बच्चन पहले से कहीं ज्यादा गुस्से के साथ वापस आ गए हैं. ‘सरकार 3’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा यामी गौतम, मनोज बाजपेयी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं. 

Tags

Advertisement