Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘है दरोगा दुनलिया में जंग लागा हो’, यहां सुनें स्वरा के देसी अंदाज में ‘अनारकाली ऑफ आरा’ का पहला गाना

‘है दरोगा दुनलिया में जंग लागा हो’, यहां सुनें स्वरा के देसी अंदाज में ‘अनारकाली ऑफ आरा’ का पहला गाना

स्वरा भास्कर पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'अनारकाली ऑफ आरा' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. अब 'अनारकाली ऑफ आरा' का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है 'दुनलिया में जंग लागा हो'.

Advertisement
  • March 2, 2017 5:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: स्वरा भास्कर पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘अनारकाली ऑफ आरा’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. अब ‘अनारकाली ऑफ आरा’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है ‘दुनलिया में जंग लागा हो’.
 
 
जी हां स्वरा की फिल्म ‘अनारकाली ऑफ आरा’ का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को स्वरा ने अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है. इस गाने में स्वरा भास्कर देसी अंदाज में दरोगा से कह रही हैं कि जरा घिस ल, जरा रगड़ ल… है दरोगा दुनलिया में जंग लागा हो.

 
स्वरा इस गाने में देसी अंदाज में काफी सुंदर लग रही हैं. इस गाने को राम कुमार सिंह ने लिखा है वहीं रोहित शर्मा ने इसे सुरों में सजाया है. इसके अलावा इस गाने की कोरियोग्राफी शबीना खान ने की है.
 
 
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ‘अनारकली ऑफ आरा’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि स्वरा भास्कर यानी अनारकली को एक नाचने-गाने वाली समझकर कुछ लोग उसके शरीर पर अपना हक समझने लगते हैं. फिल्म में तभी से अनारकली के संघर्ष की कहानी शुरू होती है. 
 
बता दें कि स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकाली ऑफ आरा’ के जो सीन सेंसर बोर्ड ने काट दिए थे वह अब इंटरनेट पर लीक हो गए हैं. जिसे लेकर वो चर्चा में रहीं. 
 

Tags

Advertisement