मुंबई. स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकाली ऑफ आरा' के जो सीन सेंसर बोर्ड ने काट दिए थे वह अब इंटरनेट पर लीक हो गए हैं और वह वायरल हो रहे हैं.
जिस फिल्म में बोर्ड को थोड़ी भी आपत्ति थी उसे एडल्ट प्रमाणपत्र दे दिया या फिर सीन काट दिए गए. हालांकि इस फिल्म में जो भी सीन काटे गए हैं वह काफी बोल्ड हैं और उनको देखकर किसी को भी आपत्ति हो सकती है.