Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘अनारकली ऑफ आरा’ के डीलीट किए गए सीन इंटरनेट पर लीक

‘अनारकली ऑफ आरा’ के डीलीट किए गए सीन इंटरनेट पर लीक

मुंबई. स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकाली ऑफ आरा' के जो सीन सेंसर बोर्ड ने काट दिए थे वह अब इंटरनेट पर लीक हो गए हैं और वह वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
  • March 1, 2017 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकाली ऑफ आरा’ के जो सीन सेंसर बोर्ड ने काट दिए थे वह अब इंटरनेट पर लीक हो गए हैं.
दरअसल इस फिल्म के सीन डिलीट किए जाने को लेकर काफी बयानबाजी हो चुकी है. इन सभी सीन्स को गाइडलाइन के हिसाब से काट दिया गया था.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई फिल्मों के सीन काटे जाने पर सेंसर बोर्ड की काफी आलोचना हो गई है. लेकिन बोर्ड अपने फैसले से टस से मस नहीं हुआ है.

जिस फिल्म में बोर्ड को थोड़ी भी आपत्ति थी उसे एडल्ट प्रमाणपत्र दे दिया या फिर सीन काट दिए गए. हालांकि इस फिल्म में जो भी सीन काटे गए हैं वह काफी बोल्ड हैं और उनको देखकर किसी को भी आपत्ति हो सकती है.

फिल्म की कहानी अनारकली नाम की एक गायिका के ऊपर है जो अश्लील गाने के लिए काफी मशहूर है. एक दिन उसका सामना एक बाहुबली से हो जाता है जो उसके साथ छेड़खानी करता है.
अनारकली उसके सामने घुटने टेकने के बजाए बदला लेने का फैसला करती है और पूरी कहानी इसी के आसपास है.

Tags

Advertisement