Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आज से पहले ‘बिग बी’ को इतने गुस्से में नहीं देखा होगा आपने

आज से पहले ‘बिग बी’ को इतने गुस्से में नहीं देखा होगा आपने

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन सरकार बनकर तीसरी बार पर्दे पर लौट रहे हैं, मगर इस बार बिग बी के तेवर पहले से ज़्यादा तल्ख़ दिख रहे हैं. फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर सभी मुख्य किरदारों की झलक दिखाई गई है.

Advertisement
  • February 27, 2017 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन सरकार बनकर तीसरी बार पर्दे पर लौट रहे हैं, मगर इस बार बिग बी के तेवर पहले से ज़्यादा तल्ख़ दिख रहे हैं. फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर सभी मुख्य किरदारों की झलक दिखाई गई है.

राम गोपाल वर्मा डायरेक्टिड सरकार 3 में अमिताभ बच्चन के साथ इस बार मनोज बाजपेयी, यामी गौतम, अमित साध और जैकी श्रॉफ़ मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे. क़ाबिल में नेत्रहीन किरदार निभाने के बाद यामी गौतम इस फ़िल्म में बिल्कुल अलग तेवरों के साथ नज़र आने वाली हैं.

सुना है कि फ़िल्म में उनका किरदार काफी गुस्सैल है. वहीं रनिंग शादी के सीधे-सादे प्रेमी अमित साध भी सरकार 3 में बेहद डेंजरस दिखने वाले हैं. मनोज बाजपेयी का रोल एक शातिर पॉलिटिशियन का है और जिस अंदाज़ से वो चाय की चुस्कियां लेते दिख रहे हैं, वो बताने के लिए काफी है कि वो उनका करेक्टक क्या है। वहीं जैकी श्रॉफ़ भी फ़िल्म में काफी डिफ़रेंट नज़र आने वाले हैं.

Tags

Advertisement