Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars Award में हुई गलती तो इन बॉलीवुड हस्तियों ने भी दे मारा ताना

Oscars Award में हुई गलती तो इन बॉलीवुड हस्तियों ने भी दे मारा ताना

लोग ऐसा सोचते हैं कि बॉलीवुड अवॉर्ड्स को सीरियसली नहीं लिया जाता है क्योंकि कई बार बहुत बड़ी-बड़ी गलतियां हो जाती हैं और यह यहां आम भी हो चुका है. ऐसा जब भी हुआ है इस पर लोग सवाल उठाने लगते हैं लेकिन ऐसी गलती आज लॉस एंजिलिस में हुए ऑस्कर अवॉर्ड शो में भी देखने को मिली.

Advertisement
  • February 27, 2017 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लॉस ऐं‍जेलिस: लोग ऐसा सोचते हैं कि बॉलीवुड अवॉर्ड्स को सीरियसली नहीं लिया जाता है क्योंकि कई बार बहुत बड़ी-बड़ी गलतियां हो जाती हैं और यह यहां आम भी हो चुका है. ऐसा जब भी हुआ है इस पर लोग सवाल उठाने लगते हैं लेकिन ऐसी गलती आज लॉस एंजिलिस में हुए ऑस्कर अवॉर्ड शो में भी देखने को मिली.
 
 
दरअसल आज 89वें एकेडमी अवॉर्ड में होस्ट ने बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में गलती से मूनलाइट की जगह ला ला लैंड का नाम ले लिया. उसके बाद गलती मानकर बाद में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मूनलाइट को दिया गया. अवार्ड प्रेसेंटर वारेन बेयटी और फाये डूनावे ने क्यू कार्ड से ला ला लैंड का नाम लिया और इस फ़िल्म की टीम अपनी स्पीच  के लिए जा ही रही थी कि रिप्रेसेंटेटिव ने घोषणा की कि यहां कुछ गलत है, बेस्ट पिक्चर का अवार्ड मूनलाइट  को दिया जाता है.
 
 यह कोई छोटी-मोटी गलती नहीं थी. इंडिया में जब भी ऐसा होता है बॉलीवुड हस्तियों के उस पर कमेंट जरूर आते हैं तो ऑस्कर जैसे अवॉर्ड को कोई कैसे छोड़ सकता है. ऑस्कर्स अवॉर्ड में हुई इस गलती पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने जमकर निंदा की.
 

Tags

Advertisement