Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars Award में होस्ट से हुई गलती, बेस्ट फिल्म में ‘मूनलाइट’ की जगह लिया ‘ला ला लैंड’ का नाम

Oscars Award में होस्ट से हुई गलती, बेस्ट फिल्म में ‘मूनलाइट’ की जगह लिया ‘ला ला लैंड’ का नाम

दुनिया सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड शो का आज लॉस एंजिलेस में शुरू हो चुका है. जिसमें 2017 ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा की जा रही है. 89वी एकडेमी अवॉर्ड शो के दौरान होस्ट ने गलती से बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड में ला ला लैंड का नाम ले लिया था उसके बाद मूनलाइट को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement
  • February 27, 2017 5:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दुनिया सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो का आज लॉस एंजिलेस में शुरू हो चुका है. जिसमें 2017 ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा की जा रही है. 89वी एकडेमी अवॉर्ड शो के दौरान होस्ट ने गलती से बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड में ला ला लैंड का नाम ले लिया था उसके बाद मूनलाइट को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया.
 
 
 
रेड कारपेट पर उतरी प्रियंका चोपड़ा पर सबकी निगाहे टिकी रही. हॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर चुकी प्रियंका चोपड़ा गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड और पीपल्‍स चॉइस अवॉर्ड में धमाकेदार एंट्री के बाद प्रियंका ऑस्‍कर अवॉर्ड के रेड कारपेट पर पहुंचीं. लॉस एंजेलिस में चल रहे इस अवॉर्ड में डिजाइनर सिल्‍वर राल्‍फ और रुसो की ड्रेस में यहां पहुंची थी. 
 
आपको बता दें कि बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड फिल्म द जंगल बुक को मिला.  वहीं बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन का अवॉर्ड फिल्म ला ला लैंड को, बेस्ट एनिमेटिड फीचर फिल्म का अवॉर्ड जूटोपिया को, बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘द पाइपर’ को को मिला है. एमा स्टोन को ला ला लैंड में लीड रोल के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. मैनचेस्टर बाय द सी’ के लिए केसी ऐफलैक को बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला.बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड डेमियन शजैल को ‘ला ला लैंड’ के लिए मिला. 

Tags

Advertisement